News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
लॉक डाउन ओर कर्फ्यू के दौरान जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिबव मजारा में घूम रहे मानसिक रूप से परेशान लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए । वैसे तो प्रशासन द्वारा अन्य लोगों के लिए क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था की गई है लेकिन इसके साथ साथ जो व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित है उनका भी ध्यान रखें ।
आपको बता दे कि पांवटा साहिब में रविवार को एक मानसिक रोगी को खाने की व्यवस्था न होने पर गली और सड़कों में घूम रहे मानसिक रोगी सड़क पर पड़े खाद्य सामग्री को उठाकर खाते हुए देखा गया ।ऐसी परिस्थिति में इन लोगों को दो वक्त की रोटी का प्रावधान प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए ताकि यह लोग जमीन पर पड़े खाद्य सामग्री को खाने के लिए मजबूर न हो । पांवटा क्षेत्र में एक मानसिक रोगी और माजरा में 2 मानसिक रोगी सड़को पर देखे गए हैं ।
आपको बता दें कि पांवटा शहर में मानसिक रूप से परेशान लोग है वह शहर के गली सड़क पर घूमते रहते हैं । यह लोग खाने के ढाबों और दुकानों से खाना मांग कर अपना जीवन निर्वाहन करते है। लेकिन यह लोग कोरोना माहमारी के समय देश और प्रदेश भर में कर्फ्यू और लॉक डाउन की परिस्थिति में इन लोगों को खाना नहीं मिल पाता है । ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इन लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका जीवन भी बचाया जा सके।
Recent Comments