News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के 42 दिन हो गए हैं। सोमवार को तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होने के बाद कुछ रियायतें भी मिलीं। शराब के ठेके भी खुल गए हैं। सुबह दस से तीन बजे तक जिलेभर में शराब के ठेके खुले रहे। ठेकों में लोगों ने जमकर लालपरी की खरीददारी की। हालांकि, ठेकों के आगे सामाजिक दूरी को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे लेकिन ठेकों में ज्यादा भीड़ नहीं जुटी। लाइनों में खड़े होने की बजाय लोग छिपते -छिपाते हुए खरीददारी करते दिखे।
नाहन शहर में सभी ठेके खुले रहे लेकिन भीड़ अधिक नहीं जुटी। एक-दो ग्राहक ही ठेकों में पहुंचे। जबकि पांवटा साहिब, बद्रीपुर मेें शराब के खरीददार सामाजिक दूरी बना कर खरीददारी करते हुए दिखे। इस दौरान सेल्समैन इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहते नजर आए। कुछ ठेकों में हाथों में दस्तानें और हाथ सैनिटाइज करते रहें। ऐसा माना जा रहा था कि इतने दिनों के बाद ठेके खुलने से सामाजिक दूरी समेत भीड़ ज्यादा उमड़ने से हालात काबू करने में दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन सोमवार को इस तरह की कोई ज्यादा दिक्कतें अधिकतर ठेकों पर नजर नहीं आई।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि पांवटा बाजार से लेकर बद्रीपुर, भूपपुर से केदारपुर और देवीनगर क्षेत्रों में पुलिस टीम के नाकों का थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया।
Recent Comments