News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल में हाल ही में सीमेंट फैक्ट्रियों में ताले लगने के बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य भी अधर में लटकने की कगार पर हैं। जिसके कारण सीमेंट की आपूर्ति न होने से प्रदेश में लोगों को घर निर्माण व बन रहे प्रोजेक्ट कार्यों के लिए सीमेंट उपलब्ध नहीं हो रहा है। कांट्रेक्टर यूनियन के राज्य चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा ने कहा की दाड़लाघाट में सीमेंट फैक्ट्रियों में ताला लटकने के बाद सीमेंट की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है।यदि जरूरत चार गाडिय़ों की है, वहां मात्र 2 गाडिय़ां ही उपलब्ध हो रही हैं, जिस कारण कार्य में गति नहीं हो पा रही है और कार्य बहुत धीमी गति से चल रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मसले को हल किया जाए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट की फैक्ट्री में ताला लटकने के बाद प्रदेश में आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों को घर निर्माण के लिए भी सीमेंट उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं वहीं प्रदेश में चले हुए कई प्रोजेक्ट कार्य भी सीमेंट ना मिलने की वजह से लटक रहे हैं।
Recent Comments