News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
जिला कुल्लू के सुलतानपुरसे संबध रखने वाले लोकेंद्र सिंह ठाकु ने केपोगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बैलगूर में अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी सूझबूझ के साथ 430 यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिला निभाई है। जो की जिला कुल्लू के सुलतानपुर के रहने वाले हे | कुल्लू से संबध रखने वाले लोकेंद्र सिंह ठाकुर, जो कि वर्तमान में केपोगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंगलूर में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है और यहां पर वह एपरोच रडार कंट्रोल की भूमिका में है। ऐसे में गत दिन ड्यूटी के दौरान जब दो जहाज एक कोलकता से और एक भुवनेश्वर की ओर से आ रहे थे। जो दोनों ही आमने-सामने हो जाने पर टकराने का यहां खतरा बन चुका था।
सिस्टम पर बैठे जैसे ही लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने इसे देखा, तो तुरंत उन्होंने सिग्नल पायलटों को देकर 430 यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई हे । 430 यात्रियों की जान बचाने पर कुल्लू के सुलतानपुर के बेटे लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का नाम आज देश भर में रोशन किया है। लोकेंद्र सिंह ठाकुर पिछले पांच सालों से बंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट केपागोड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में भी करीब छह साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Recent Comments