News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में लॉक डाउन के दूसरे चरण में सोमवार को बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गई। यहां मौजूद युको, एसबीआई व राज्य सहकारी बैंक के बाहर लाइन में लगे अधिकतर लोगों ने बताया कि, वह पीएम किसान सम्मान निधी, रसोई गैस सब्सिडी व जन-धन खाते में आए पैसे निकालने के लिए पंहुचे हैं। सूरत सिंह, विरेन्द्र, चेत सिंह, बलवीर, हरिचंद, रघुवीर व राम चंद्र आदि किसानों ने बताया कि, उन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि खाते में आने का मैसेज मिला, तो वह बैंक चले आए। इसके अलावा कुछ महिलाएं उज्जवला योजना की रसोई गैस सब्सिडी व जन-धन खाते में आए रुपए निकालने भी पंहुची थी।
सरकारी सहायता राशि निकालने के बाद कईं लोगों ने सरकारी डीपो से राशन भी लिया। संगड़ाह से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित गांव कशलोग व दुबोली के कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन अथवा खाद्य सामग्री घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि, उन्होंने थाना प्रभारी जीतराम से सामान घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की अपील की थी, क्योंकि लाकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद है।
उधर ,तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने कहा कि, खाद्य सामग्री लेने आ रहे लोगों को इससे पहले भी कईं बार सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
Recent Comments