News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
संगड़ाह में मंगलवार को सरकारी राशन डिपो में एक साथ काफी लोग पंहुचने से लंबी लंबी कतारें देखी गई। सुबह 11 से दोपहर एक बजे के करीब यहां सौ से अधिक लोग लाइन में देखे गए। संबंधित कर्मचारी के अनुसार कुल 92 परिवारों को राशन वितरित किया गया। डीपो के बाहर हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग अथवा प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले लगाकर लक्ष्मणरेखा बनाई गई है, मगर भीड़ अधिक होने के चलते लोग सड़क में चार लंबी कतारों में देखे गए।
उचित मूल्य की दुकान के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि, आज बुधवार को केवल भावण व लुधियाना गांव के लोगों को ही सरकारी राशन के लिए बुलाया है, ताकि भीड़ न हो। संगड़ाह में स्थित सरकारी डिपो से करीब 970 परिवारों को राशन वितरित किया जाता है।
उधर ,डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, डीपो में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए राशन वितरण के दौरान लगातार दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा एसके टेलर के सौजन्य से यहां लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। खाद्य निरीक्षक संगड़ाह चमन लाल ने बताया कि, डीपो में राशन प्रर्याप्त मात्रा में राशन मौजूद हैं।
Recent Comments