News portals -सबकी खबर (श्रीरेणुकाजी)
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम की विभिन्न देवस्थान से लाई गई देव पालकियों की तहसील परिसर से लेकर रेणुका जी तक शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान परशुराम की देव पालकियां भगवान परशुराम मंदिर जामूकोटी तथा कटाहं शीतला से लाई गई थी।
ददाहू तहसील प्रांगण से तहसीलदार चेतन चौहान ने देव पालकियों को शोभा यात्रा के लिए रवाना किया। जबकि तीन मई अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की देव पालकियां श्रीरेणुका झील की परिक्रमा करेंगी। वहीं, भगवान परशुराम प्राचीन देवठी में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
हवन यज्ञ में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम भाग लेंगे। तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव पर संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित होंगे। वहीं, खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है।
इस दौरान ददाहू बाजार में नवयुवकों ने प्रात: 11 बजे से छोले-चावल, कढ़ी-चावल, खीर हलवा, स्लाइस पकौड़े व मीठे पानी की झबील लगाकर पालकियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल-नगाढ़े से वातावरण गूंजायमान हो गया
Recent Comments