News portals-सबकी खबर (चंबा)
विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज द्वारा गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला में ‘विधायक विद्यालय के द्वार कार्यक्रम में छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विधानसभा उपाध्यक्ष के पाठशाला का यह कार्यक्रम फेसबुक पेज पर लाइव था। इस वीडियो के वायरल होने के विधानसभा उपाध्यक्ष विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर लोग भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष इन दिनों हलके की विभिन्न पाठशालाओं का विधायक विद्यालय के द्वार कार्यक्रम के तहत दौरा कर बच्चों, अभिभावकों व स्टाफ मेंबर के साथ संवाद कर रहे हैं। इस कड़ी में वह गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया।
इस छात्र की गलती यह थी कि वह बीच में बोल पड़ा। इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने छात्र को थप्पड़ मारते हुए कहा कि ‘यहां कोई मदारी का खेल नहीं चल रहा, जिससे पूछा जाएगाा वही जवाब देगा। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज का कहना है कि हलके की 32 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में लडख़ड़ाई व्यवस्था को ‘विधायक विद्यालय के द्वार कार्यक्रम के जरिए पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।हलके के 32 में 16 पाठशालाओं में प्रिंसीपल तक नहीं है। उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में अध्यापकों के रिक्त पदों को वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए भरा जा रहा है। वह अपनी सैलरी का तीस फीसदी हिस्सा खर्च कर रहे हैं। इस दौरान अगर वह किसी बच्चे को डांटते या पुचकारते हैं, तो कांग्रेसी मुद्दा बना रहे हैं।क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने कहा कि कांग्रेसी नेता मुद्दाविहीन होने के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चुराह को शिक्षित नहीं देखना चाहते हैं। कांग्रेसी ऐसे कारनामों के जरिए चुराह के शिक्षण संस्थानों में जेएनयू वाले हालात पैदा करने की फिराक में हैं।
Recent Comments