News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा (HGSY) योजना के तहत विकास खंड संगड़ाह की भाटगढ़ पंचायत में को 99 महिलाओं को निशुल्क LPG Gas connection वितरित किए गए। महिलाओं के अनुसार हालांकि, उन्होंने काफी अरसा पहले इस योजना के लिए आवेदन किया था, मगर ददाहू स्थित Gas agency अथवा संबधित कर्मचारियों की लेटलतीफी के चलते लंबा इंतजार करना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार कईं माह बाद जब अन्य गावं की तरह यहां रसोई गैस कनेक्शन नही मिले तो उन्होने स्थानीय BJP नेता अथवा कार्यकर्ता नारायण सिंह को गत माह उनकी लटकी फाईल का पता लगाने को कहा, जिसके बाद शनिवार को उन्हे गैस चूल्हा व रैगुलर के साथ-साथ सिलैंडर भी गांव मे ही दिए गए।
पंचायत प्रधान भाटगढ़ भीम सिंह ठाकुर ने 99 महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अथवा Government of Himachal के साथ-साथ Food Inspector संगड़ाह हुसन सिंह व BJP नेता नारायण सिंह का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया। गौरतलब है की, सिरमौर जिला के सबसे दूरदराज गावों मे शामिल बांदल-सुराग गांव इसी पंचायत के अंतर्गत आता है और यहां दलित वर्ग तथा Economic Weaker section के अधिकतर परिवार रसोई गैस से वंचित थे। खाद्य निरीक्षक संगड़ाह के अनुसार इस पंचायत के कुछ लोगों को गत वर्ष भी निशुल्क गैस कनेक्शन मिल चुके हैं।
Recent Comments