न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग सिलाई क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए पाइप सीमेंट सरिया आदि सामान उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हो रहा है जिसकी वजह से योजनाओं के निर्माण के कार्य जहां के तहां रुके पड़े हैं ऐसे में योजनाओं का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभाग बार-बार मांग करने पर भी सामान उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।
विभाग के रवैया से नाराज सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ठेकेदार यूनियन ने पांवटा साहिब के विश्रामगृह में बैठक आयोजित की। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने ठेकेदारों को कार्य योजनाओं को पूरा करने के लिए जल्द सामान उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि उपमंडल शिलाई को अपना मण्डल (डिवीजन) मिले काफी समय हो गया है लेकिन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण सभी काम रुके हुए है । शिलाई के ठेकेदारों को न काम करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से पाइपें मिल रही है ओर ना ही कार्य के लिए सीमेंट व शरिया मिल पा रहा है। यही नहीं ठेकेदारों को उनके द्वारा पूरे कर दिए गए कार्यों का पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा है। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी रणवीर , सुनील , मोहन , हरिचंद , माया राम , हीरा सिंह ,आदि ने
बताया कि बढ़ती गर्मी के दिनों में लोगो को पीने की पानी की समस्या हो रही है । यूनियन के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में कहाँ है यदि जल्दी समाधान नही होता तो जल्दी ही विभाग का घेराव किया जायेगा।
उधर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के एक्ससन विपन कुमार ने बताया कि शिलाई में अभी कुछ महीने अई पी एच का डिवीजन मिला है जिसके चलते यहाँ पर कर्मचारियों का तैनाती नहीं हो पाई है। यही कारण है कि कार्यों में विलंब हो रहा है। कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ समय और लगेगा जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न है ।
Recent Comments