News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्रिकेट सलाहकार समिति के प्रमुख मदल लाल ने कप्तान विराट कोहली के आक्रामक व्यवहार का बचाव करते हुए कहा है कि वह उनके इस व्यवहार का आनंद लेते हैं और टीम को विराट जैसे कप्तान की जरूरत है। हाल ही में संपन्न हुए न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का विकेट गिरने के बाद उत्साहित विराट कुछ अपशब्द कहते पाए गए थे। यह घटना कैमरे में कैद हुई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मदन ने कहा, मुझे नहीं पता क्यों भारत में लोग विराट को शांत रहने के लिए बोलते हैं। पहले तो लोग चाहते थे कि हमें आक्रामक कप्तान मिले और अब चाहते हैं कि विराट अपने गुस्से पर काबू रखें। वह जिस तरह मैदान में रहते हैं, उसे मैं बेहद पसंद करता हूं। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, विराट न्यूजीलैंड दौरे में फॉर्म में नहीं थे। आप कह सकते हैं कि ऐसा आत्मविश्वास खोने के कारण हुआ। हालांकि न्यूजीलैंड दौरे में हार के बावजूद विराट से कुछ छिना नहीं, वह अभी भी दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। करियर में कभी ऐसा पड़ाव आता है, जब आप पूरी कोशिश करते हैं, मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते।
भारत-पाक मुकाबले के बिना आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप बेमानी
कराची – पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बेमानी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नौ शीर्ष रैंकिंग वाली टेस्ट टीमें हैं, जो अपने चुने हुए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ छह द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी।
Recent Comments