News portals-सबकी खबर (कफोटा) बुधवार को राजकीय महाविद्यालय कफोटा में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिकाओं, लोक गीतों, लोक नृत्यों, कविताओं आदि के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य डी एस तोमर ने भी अपने वक्तव्य में विधायल के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया एवं कार्यक्रम मे प्रस्तुतियां देने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।मार्च माह में, जिस महाविद्यालय रोड सेफ्टी मंथ के तौर पर मना रहा है, गत समय में सड़क सुरक्षा से संबंधित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमृता, रंजना और सुनीता; नारा लेखन में अंशुल, उमा एवं अमन तथा भाषण प्रतियोगिता में निशा, देविका एवं सृष्टि को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के को-ऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश शर्मा, महाविद्यालय के अधीक्षक एवम् अन्य कर्मचारी तथा केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे
Recent Comments