News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल द्वारा सोमवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से जल्द वैक्सीनेशन तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड सैंपल करवाने की अपील की। सीमा कन्याल ने कहा कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए क्षेत्रवासियों को वैक्सीनेशन सहित सभी उपायों व सावधानियों का ध्यान रखना होगा।
उन्होंने वैक्सीनेशन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए मौजूद लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की भी अपील की। इस दौरान उनके साथ मौजूद पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने क्षेत्र के सभी 44 पंचायतों के प्रधानों व बीडीसी सदस्य आदि का कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। पूर्व विधायक रूप सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया के निरीक्षण के बाद संगड़ाह अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।
Recent Comments