News portals-सबकी खबर (रेणुकाजी)
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड रेणुका जी द्वारा गुरुवार को एक एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर मनप्रीत सिंह व डॉ स्पर्श सैनी थे। डॉ मनप्रीत ने सभी लोगों को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपना एचआईवी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक बीमारी नहीं है। सभी अस्पतालों में एड्स की बीमारी का भी इलाज है। सिविल अस्पताल ददाहू में एचआईवी का टेस्ट फ्री में किया जाता है।यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे गुप्त रखा जाता है इलाज भी किया जाता है । उन्होंने बताए इंफेक्शन फैलने के कारण इंजेक्शन को एक ही बार यूज करें। इसी सुई को दूसरे व्यक्ति को ना लगाया जाए। नाई की दुकान पर सेव करवाते समय ब्लेड अवश्य बदलवाए। डॉ मनप्रीत ने सभी लोगों से आग्रह किया कि एस के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और एचआईवी का टेस्ट जरूर करवाएं। इस दौरान रेणुका बांध के जीएम महेंद्र कपूर डीजीएम सुनील डीजीएम संजीव सीनियर मैनेजर कपिल सुनील गुप्ता वीरेंद्र जैसा रोहित वर्मा दिनेश धीमान विशाल वर्मा अमिता चंदन सहित रेणुका बांध के सभी सदस्य व स्टाफ मौजूद थे।
Recent Comments