सामाजिक कार्यकर्ता को जिंदा जलाने से क्षेत्र की महिलाओं में रोष
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आंदोलन की भी चेतावनी
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सामाजिक कार्यकर्ता विनीता को पुलिस कर्मी द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने के मामले में जनवादी महिला समिति तथा विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को संगड़ाह में रोष रैली निकाली गई। प्रर्दशनकारियों द्वारा पुलिस थाना परिसर से मिनी सचिवालय तक रैली के दौरान प्रदेश सरकार व सिरमौर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बाद दोपहर सवा एक से दो बजे तक मिनी सचिवालय परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, संगड़ाह इकाई की अध्यक्ष मीरा चौहान तथा स्वंसेवी संस्था पीएपीएन कार्यकर्ता बलवीर आदि द्वारा मौजूद महिलाओं को संबोधित किया गया। महिला समिति राज्य अध्यक्ष तथा अन्य वक्ताओं ने उक्त सामाजिक कार्यकर्ता को जिंदा जलाए जाने के मामले को पुलिस प्रशासन द्वारा शुरुआती दिनों में मीडिया व आम लोगों से छुपाए जाने तथा पीजीआई चंडीगढ़ में उसकी मौत होने तक मामले में कड़ी कार्यवाही न होने को दोषी पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश बताया। उन्होंने हत्या आरोपी पुलिसकर्मी सूर्यकांत को कठोर सजा अथवा फांसी दिए जाने तथा मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई किए जाने की भी मांग की।
इसके अलावा उन्होंने इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने, न्यायिक जांच किए जाने तथा विनीता के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश सरकार से की है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विकास नेगी अंतर्राष्ट्रीय मेला रेणुकाजी में बताए गए तथा उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया गया। तहसीलदार ने उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजे जाने की बात कही।
गौरतलब है कि, विनीता ठाकुर द्वारा करीब एक दशक तक संगड़ाह क्षेत्र में पीएपीएन संस्था के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य किए गए। ज्ञापन में प्रर्दशनकारियों ने उक्त मामले में संतोषजनक कार्यवाही न होने की सूरत में आंदोलन तेज करने की बात कही। इससे पूर्व सोमवार को महिला समिति द्वारा इस मामले में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से भी प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जा चुका है।
Recent Comments