News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बरसात हर वर्ष घरों से लेकर खेतों तक खूब कहर बरपाती है। इस दौरान भारी बारिश से सैंकड़ो बीघा जमीन से फसलें बह जाती है। क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसा मंजर ग्राम पंचायत के थनगा में देखने को मिला जहां पर किसान जोगेंद्र शर्मा के खेत मे उगाई गई मक्की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ही गई। एक बीघा जमीन में लगाई गई मक्की के खेत में तैयार हुई फसल पूरी तरह से बिछ गई।
मक्की की यह फसल तैयार होने को आ गई थी कि, तेज तूफान व भयंकर बारिश से मक्की की फसल बुरी तरह से तबाह हो गई। जब किसान जोगेंद्र सुबह खेत मे गए तो देखा कि लहराती हुई मक्की की फसल खेतों में टूट कर बिछ गई तो वह काफी मायूस हो गए। इन्होंने बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के लिए प्रसाशन से गुहार लगाई है।
बारिश से कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है जिसके चलते अब किसानों की तैयार हुई नगदी फसलें मूली, फ्रांसबीन खेतों में सड़ने की कगार पर है। अब किसानों को मजबूरी में फसलें कई किलोमीटर पीठ पर उठाकर मंडियों तक पहुंचानी पड़ रही है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संगड़ाह डिवीजन में लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया है।
Recent Comments