News portals सबकी खबर (बिलासपुर )
एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो की ब्रहमपुखर-बंदला-बिलासपुर रूट पर आ रही बस की ब्रेक की प्रेशर पाइप अचानक फट गई। जानकारी के अनुसार निगम की यह बस बुधवार सुबह सात बजे ब्रहमपुखर के लिए रवाना हुई और वाया बंदला सीहड़ा होते हुए बिलासपुर आ रही थी। बताया जा रहा है कि बंदला से बिलासपुर की तरफ उतराई में ही बार-बार बस की ब्रेक नहीं लग रही थी ब्रेक न लगने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पहाड़ी की तरफ घुमा दिया और बस पहाड़ी से टकराकर रूक गई।
इस हादसे के बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित किया गया और इसके बाद तत्काल वर्कशॉप से कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और बस को वर्कशॉप पहुंचाया। निगम के बिलासपुर डिपो में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक केएल यादव ने बताया कि बस की प्रेशर पाइप फट गई थी। इससे बस जाम हो गई। बस में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए इसे वर्कशॉप में भेज दिया गया है। यहां बता दें कि बिलासपुर से बंदला मार्ग हादसों के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है। जनता की सहूलियत के मद्देनजर इस रूट पर निगम की बसें ही चलती हैं।ऐसे में सावधानी के तौर पर इस रूट पर बस को भेजने से पहले वर्कशॉप में तकनीकी जांच करवाई जानी बेहद जरूरी है।
Recent Comments