न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
वन विभाग पांवटा के अधीन आने वाले क्षेत्र माजरा पुलिस की बड़ी कामयाबी इसे पहले भी खेर की लकड़ी से भरा पकड़ा था ट्रक ओर अब दो ट्रक ओर माजरा में पुलिस ने दो ट्रक में ले जा रही खैर की लकड़ी को पकड़ा ।प्राथमिक जांच में देखने को आया कि लकड़ी खैर की है और इसे परमिट के द्वारा ले जाया जा रहा था ।
परंतु अब देखना यह है कि जितनी मात्रा परमिट में दर्शाई गई है वह उतनी है या नहीं या उससे अधिक है इसलिए माजरा पुलिस यह मामला वन विभाग को सौप कर जांच में जुट गई है । वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रेशि ने बताया कि वन विभाग के द्वारा लकड़ी की माप मपाई की गई है जिसमे की लकड़ी परमिट की अपेक्षा अधिक पाई गई है ।
लकड़ी अधिक होने पर बुधवार को पुलिस में मामला दर्ज किया जा जा रहा है। अवैध लकड़ी की जांच की जाएगी कि यह लकड़ी कहां से आ रही थी और कहा ले जाई जा रही थी। गाड़ी नंबर एचपी 71- 2093 तथा NL 02N6711 पर माजरा बायपास के पास गुप्त सूचना पर माजरा पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच पड़ताल की तो ट्रक में खेर की लकड़ी पाई गई ।मोके पर थाना प्रभारी सेवा सिंह,मुख्य आरक्षी तेजिंदर ,विक्की जांच में जुट गए है।इस बारे में डीएफओ कुणाल ने बताया कि मामले की जानकारी माजरा पुलिस ने दी है वो अपनी टीम को भेज कर लकड़ी की पैमाइश करेंगे परमिट से ज्यादा होने पर कर्यवाई की जाएगी
उधर, डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रेशि ने बताया कि लकड़ी की पैमाइश की गई है जिसमे की दो ट्रको में परमिट से अधिक लकड़ीया ले जाई जा रही थी माजरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा रहा है ।
Recent Comments