न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
विवेक गुप्ता को बनाया गया
स्कूल प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष।
पावटा शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले माजरा स्कूल में प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने 18 जून को माजरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जॉइन किया उसके बाद आज 24 जून को स्कूल प्रबन्धन कमेटी का जनरल हॉउस आयोजित किया गया। जिसमे माजरा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया जिसमें काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया ।अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सिंह ने विवेक गुप्ता का नाम SMC अध्यक्ष पद के लिए अनुमोदन किया तथा उन्हें कमेटी ने SMC अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया 10 महीने के कार्यकाल के लिए यह चयन किया गया। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर होगी अगली smc की मीटिंग इस कार्यकारिणी में 20 सदस्य होते है उसमें से 1 अध्य्क्ष होता है ।
आशीष गर्ग smc अध्यक्ष थे अब उनके बच्चे इस स्कूल से पास आउट होने के कारण आज smc कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
पंचायत प्रधान विजेश गोयल, smc प्रधान आशीष गर्ग,प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा,अंजू गुप्ता, हरीश शर्मा, सुरजीत, पंकज सकलानी, अनूप अग्रवाल मौजूद रहे
सोमवार को नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में एसएमसी जनरल हाउस का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की तथा कार्यकारिणी से इसकी अनुमति भी मांगी इसमें माजरा कन्या छात्रावास में सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सिविल वर्दी में गश्त लगाने के लिए भी मांग के लिए चर्चा की गई तथा सर्व सहमति से इस पर सहमति भी बनाई गई तथा स्कूल परिसर में अनचाहे व बाहरी शरारती लोगो का प्रवेश वर्जित रहेगा क्योंकि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा हैं कि स्कूल परिसर में कुछ युवाओं के झुंड यहां पर नशा करते हैं तथा स्कूल भवन को नुकसान पहुंचाते हैं ।
इसलिए स्कूल परिसर को बाहरी शरारती व्यक्तियों के लिए बिना आज्ञा के प्रवेश वर्जित किया गया वही स्कूल में कैंटीन,बिल्डिंग फंड कमेटी,स्कूल की देखभाल आदि मुद्दों पर चर्चा की गई पिछले वर्ष स्कूल का परिणाम भी अच्छा नहीं रहा इसके लिए प्रधानाचार्य नंदलाल शर्मा ने सभी अध्यापकों के साथ मीटिंग की तथा उन्हें बच्चों की शिक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाने के लिए भी निर्देश दिए वहीं स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पहचान पत्र के लिए भी सहमति दी गई।
Recent Comments