News portals- सबकी खबर (नाहन )
उपायुक्त राज्य कर व आबकारी कुल भूषण गौतम ने राज्य कर व आबकारी कार्यालय नाहन में औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब की औद्योगिक एसोसिशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक मंे जी0एस0टी0 अधिनियम के अतंर्गत रिटर्न भरनेए आई0टी0सी0 क्लेम के नए प्रावधानों व नए रिटर्न फार्म परीक्षणए ई.वे बिल तथा जी0एस0टी0 रिफण्ड व अन्य नए प्रावधानों संबंधी जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि राज्य कर व आबकारी कार्यालय में रिटर्न फाईलिंग बूथ बनाया गया है और यदि कोई कठिनाई आती है तो इस कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 रिटर्न को नियमित रूप से भरना सुनिश्चित करें अन्यथा 6 माह से रिटर्न न भरने वाले व्यापरियों के विरूद्व सख्त कारवाई की जाएगी तथा पंजीकरण को सूओ.मोटो के तहत रद्द कर दिया जाएगा।
इस बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी भूपराम शर्माए अविनाश चौहानए औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुरेन्द्र जैनए रमेश गोयलए आर0के0सैनीए गौरवए सी0एस0 पुश्करनाए नव रतन देवए केशव सैनीए संजयए दीपग गर्ग उपस्थित थे।
Recent Comments