News portals-सबकी खबर (नाहन )
प्राकृतिक खेती अपनाकर जिला को स्वास्थयवर्धक व जहर मुक्त कर वातावरण को स्वच्छ बनाए। यह अपील उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने विकास खंड नाहन व पांवटा साहिब के किसानों से उनके खेत में जाकर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के बाद की।
इस दौरान उन्होंने गाँव जोगीबन में किसान दुर्गा राम के प्राकृतिक खेती मॉडल, बोलीयों गांव में कुलानंद के संसाधन भंडार, गाँव डाकरावाला के नरोत्तम, मोहरों व खेरी चेंगन गांव के किसान तुला राम शर्मा के खेतों में उगाए गए निम्बू, पपीता, अमरुद व किवी के साथ लगे लहसुन का अवलोकन किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने पांवटा विकास खंड के कोदोवाला गाँव के 25 ऐसे किसानों से मुलाकात कि जो प्राकृतिक विधि से कृषि कर रहे हैं तथा उनके खेतों का निरीक्षण करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर ना केवल रासायनिक दवाइयों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है बल्कि फसल का उत्पादन बढाकर अपनी आर्थिकी को भी मजबूत किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सूक्ष्म सिंचाई योजना, कृषि मशीनीकरण व अन्य योजनाओं का निरिक्षण भी किया
इस मौके पर कृषि उप निदेशक डॉ० राजेश कौशिक, कृषि विकास अधिकारी ऋषि ठाकुर, कृषि प्रसार अधिकारी रणबीर सिंह, बी.टी.एम. सरिता, प्रियंका व ए.टी.एम नरेंदर मौजूद सहित विभिन्न गांव के किसान उपस्थित थे।
Recent Comments