News portals-सबकी खबर (शिमला)
दुनिया भर में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे यानी ‘मूर्ख दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने मित्रों और संबंधियों को मूर्ख बनाकर खुश होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से हिमाचल समेत देशभर में लॉकडाउन व कर्फ्यू होने के चलते अप्रैल फूल बनाना आम लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है। हिमाचल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाई या मजाक किया तो विधिक कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यह बेहद गंभीर विषय है। ऐसे में अप्रैल फूल के नाम पर कोविड-19 या लॉकडाउन के बारे में कोई भी अफवाह न फैलाएं। ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। प्रदेश पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं ताकि अप्रैल फूल के नाम पर कोरोना और कर्फ्यू को लेकर कोई अफवाह न फैले। ऐसे में पुलिस की इस एडवाइजरी का पालन नहीं करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। शर्मा ने बताया कि अभी तक फेक न्यूज वायरल करने पर 13 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें मंडी में चार, हमीरपुर, चंबा व ऊना में एक-एक, शिमला, बद्दी और कांगड़ा में दो-दो दर्ज हुए हैं। अपील की कि लोग गलत तथ्य को वायरल न करें और पुष्ट स्रोतों से मिली जानकारी को ही पुष्ट मानें।
कर्फ्यू के उल्लंघन पर 261 मामले दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू के उल्लंघन पर 261 मामले पंजीकृत किए हैं। इनमें 308 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 35 के विरुद्ध निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। 130 वाहनों को जब्त करके 41,600 रुपये जुर्माना भी वसूला है।
Recent Comments