News portals-सबकी खबर (नाहन )
निदेशक, मैन काईड फार्मा पांवटा साहिब वी0पी0एस0 ठाकुर ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को 10 लाख रूपये की राशी का चैक भेंट किया ।
यह जानकारी देते हुए महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन जी0एस0 चौहान ने बताया कि इस राशी का उपयोग जिला सिरमौर के पांवटा में वाहांनो को सैनेटाईज करने के लिए स्थापित की गई टनल के संचालन पर आने वाले व्यय के लिए किया जायेगा।
उन्होने बताया कि भेंट की गई इस राशी से आगामी 3 मई तक उतराखण्डं की ओर से प्रदेश में आने वाले वाहनो को सैनेटाईज टनल के माध्यम से निःशुल्क सैनेटाईज करने पर व्यय किया जायेगा ताकि कोरोना के संक्रमण की सम्ंभावना को रोका जा सके।
Recent Comments