भारत के सबसे ऊंचे, लम्बे व कठिन ट्रक पर दौड़ा सिरमौरी चीता
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा के 18000 फुट ऊंची पहाड़ियों पर दौड़ लगाकर एक और रिकॉर्ड कायम किया। उत्तराखंड के 7800 से 18 हजार फीट तक ऊंचे पर्वतों पर सुनील को दौड़ता देख रहे कोई हैरान रह गया। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के 7800 फूट की ऊंचाई पर स्तिथ वान गाँव से रोंटी ट्रेक पर दौड़ शुरू की तथा 18,000 ऊंचाई स्थित नन्दा घुँघटी पर्वत शृंखला की तलहटी पर मौजूद अपने लक्ष्य तक पहुंचे। आमतौर पर इस ट्रैक को पूरा करने के लिए 7 से 8 दिन का वक्त लग जाता है, मगर सुनील शर्मा ने अपने तीन साथियों के साथ इस ट्रैक की लगभग 100 किलोमीटर दूरी को 24 घंटे में पूरा किया।
इस ट्रैक को देश का सबसे लम्बा व कठिन ट्रेक माना जाता है। खास बात यह रही कि, सुनील शर्मा के साथ इस दौड़ को एक 19 वर्षीय लड़की भागीरथी ने भी पूरा किया है। निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली भागीरथी को सुनील शर्मा ने अब गोद लिया है। धावक सुनील शर्मा ने कहा कि, इस उपलब्धि के बाद वह बेहद खुश हैं। महज 19 वर्षीय भागीरथी की हौसला देख उन्हें बेहद खुशी हुई तथा वह उसे एक बड़े एथलीट के रूप में देखना चाहते है। सुनील के प्रयासों से अब उत्तराखंड के वान गांव की रहने वाली भागीरथी को नाहन कॉलेज में दाखिला दिया गया है।
हिमाचल दस्तक द्वारा संपर्क करने पर भागीरथी ने कहा कि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा से मुलाकात कर बेहद खुशी हुई तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि, वह पढ़ाई के साथ साथ अपनी दौड़ की प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देंगी। निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली भागीरथी पिता का उस समय देहांत हो गया था, जब वह मात्र 3 वर्ष की थी। सुनील शर्मा केेेे साथ भागीरथी को उसके गांव से नाहन छोड़ने पहुंचे वान गाँव निवासी वीरेंद्र पमोली ने बताया कि, भागीरथी के नाम पहले भी ऐसी कईं उपलब्धियां दर्ज है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में भागीरथी नया मुकाम हासिल करेंगी।
Recent Comments