Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

मैराथनर विरेन्द्र ने संगड़ाह कॉलेज में दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश |

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

स्व्च्छ भारत मिशन व् मुक्त पोलोथिन देश बनाने को लेकर आगे बढ़ाते हुए  राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित एनएसएस शिविर में एसके टेलर द्वारा मौजूद छात्रों को कपड़े के कैरी बैग वितरित किए गए। संगड़ाह में दर्जी की दुकान करने वाले उक्त शख्स द्वारा इससे पूर्व आदर्श विद्यालय संगड़ाह तथा जमा दो विद्यालय लुधियाना में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान भी प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए क्लॉथ बैग वितरित किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर गत तीन माह से उक्त दरजी सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से कैरी बैग तैयार कर रहे हैं। अब तक उक्त टेलर डेढ़ सौ से अधिक छात्रों को निशुल्क कपड़े के बैग बांट चुके हैं। प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश देने के लिए गत 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिमला से चंडीगढ़ तक की मैराथन कर चुके राष्ट्रीय स्तर के दृष्टीबाधित धावक विरेंद्र सिंह शिविर में बतौर मूल व्यक्ति शरीक हुए।

इस दौरान उन्होंने छात्रों से प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की अपील की। विरेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने छात्रों से प्रधानमंत्री की फिट इंडिया, क्लीन इंडिया मुहिम से जुड़ने का आह्वान करते हुए फिटनेस के लिए दौड़ के महत्व पर भी जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रमोद ने बताया कि, सात दिवसीय इस शिविर के दौरान छात्रों द्वारा संगड़ाह अस्पताल व महाविद्यालय परिसर तथा मंडोली गांव की सफाई की गई।
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन रविवार को हुआ।

Read Previous

स्वास्य मंत्री ने किया हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

Read Next

पहाडों पर कल से बारिश व बर्फबारी |

Most Popular

error: Content is protected !!