News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के बस अड्डा भवन के लिए स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा जमीन की संयुक्त निशानदेही की गई। यह निशांदेही में एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक रशीद शेख, बीडीओ केडी कश्यप, एसडीओ लोक निर्माण आरके शर्मा तथा राजस्व विभाग के कानूनगो रमेश कुमार आदि द्वारा की गई संयुक्त डिमार्केशन के बाद बस स्टैंड के लिए चयनित ढ़ाई बीघा भूमि के बाहर लोक निर्माण विभाग द्वारा बुर्जियां भी लगाई गई। बता दे कि गत वर्ष 20 लाख का शुरुआती बजट मिलने के बावजूद जमीनी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते आज तक बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू नही हो सका।
जानकारी के अनुसार पछले 5 अगस्त को भी राजस्व विभाग द्वारा बीडीओ तथा स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जमीन की निशानदेही की जा चुकी है तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा भी उक्त भूमि को स्थानान्त्रित किए जाने संबंधी रिपोर्ट भेजी जानी है। वही गत 28 मई 2018 को परिवहन मंत्री की घोषणा के बाद जहां बस स्टैंड के लिए प्रारंभिक बजट मिल चुका है, वहीं गत 5 जून को जमीन की पहली निशानदेही भी हो चुकी है। गत वर्ष आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा हालांकि संगड़ाह मे ग्रामीण विकास विभाग की पांच बीघा जमीन बस अड्डे के लिए स्थानान्त्रित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, मगर दलीप सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन में उनका शेयर होने पर आपत्ति जताई गई।
उधर , स्थानीय एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में बस अड्डा के लिए जमीन की संयुक्त निशानदेही का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, इस जल्द इस बारे उपायुक्त सिरमौर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शनिवार को को हुई इस निशानदेही से विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों को जल्द यहां बस अड्डा निर्माण की उम्मीद है।
Recent Comments