न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब में एक शादीशुदा जोड़े को झूठी शिकायत कर पहले पुलिस से पकड़वाने फिर फिल्मी स्टाइल से दबंग राजनीतिज्ञों के साथ मिल कर थाने से ही पिटाई करते हुए जबरन घर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में लड़के के माता पिता ने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही डीएसपी पावटा से इसकी शिकायत की है। एसडीएम ने मामले की निश्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
लड़के के परिजनो ने बताया कि 7 मई को उत्तप्रदेश के सहारनपुर में मूसलीम रीति रिवाज के अनुसार रुस्तम पुत्र निसार अली व सनाह पुत्री गुल हसन ने बिना किसी बहकावे ओर बिना किसी के दबाव से यह शादी संपन्न हुई है । जिस पर सनाह के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ पांवटा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था । लकड़े के परिजनों ने आरोप लगया है कि पांवटा पुलिस बिना किसी वारंट के मेरे लड़के और सनाह को टिप्परपुर देहरादून से वीरवार को गिरफ्तार करके पांवटा थाना लाया गया ।
लड़के के परिजन ने आरोप लगाया है कि पांवटा पुलिस लड़की को उसके परिजन के पास उसकी जबाब दाई करवाने के लिए ले जा रहे है । उस के बाद लड़की को उसके इच्छा अनुसार रहेने दिया जाएगा । तभी पुलिस ने लड़की के परियोजनों व रिश्तेदारों को बुलाकर लड़की सनाह को उनके हवाले कर दिया गया । जबकि सनाह चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि मैंने रुस्तम अली से निकाह कर लिया है तथा मैं रुस्तम अली के साथ ही जाऊंगी । लड़के के परिजनों ने आरोप लागाया है कि पुलिस ने दबाव में आकर लड़की को प्रयोजनो व रिश्तेदारों को सौप दिया। लड़के के परिजना ने बताया कि लड़की के प्रयोजन व रिश्तेदारों कांग्रेस पार्टी के नवयुक नेता होने की दबंग आई तो देखो जिन्होने पांवटा थाना से आते ही लड़की को पीट पिट कर ले गए साथ मे थाने में लड़का रुस्तान को भी लड़की के परिजनों ने बुरी तरह से पिटा गया ।
उधर इस मामले में एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि लड़के परिजनों ने शिकायत दर्ज की गई है मामले की छानबिन की जाएगी तथा लड़की को उसके इच्छा अनुसार रहेने दिया जाएगा।
Recent Comments