News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कालेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमे पीडि़ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता और आरोपी दोनों शादीशुदा हैं। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में उसकी आरोपी से मुलाकात हुई। कुछ समय बाद आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले और उसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। पीडि़ता का आरोप है कि वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। उधर, एएसपी शिमला सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376(2) आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments