News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र माजरा के तहत ब्यास गांव में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर माजरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ससुराल व मायके पक्ष के पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून के माजरी डोईवाला निवासी जगदीश पुत्र स्वर्गीय चेतराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी बहन परमीता देवी (32) पत्नी भुवनेश कुमार निवासी ब्यास ने अपने ससुराल ब्यास में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भुवनेश कुमार के रिहायशी मकान ब्यास कोल्दवाला में एक कमरे मे परमीता का शव फर्श पर पड़ा था। पुलिस को शुरुआती पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि कमरे में मृतका ने अपने दुपट्टे से पंखे पर लटककर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि परमीता (32) का वर्ष 2011 में ब्यास के भुवनेश के साथ विवाह हुआ था।
एक बेटा व एक बेटी हैं। परमीता पिछले कुछ अर्से से किसी रोग से पीड़ित बताई जा रही है। महिला दवाइयों का सेवन भी कर रही थी। पुलिस टीम ने पंचायत प्रधान व उप-प्रधान और परमीता के भाई के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल किसी ने कोई संदेह नहीं जताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि माजरा थाना पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments