वायदों को किया जाएगा पूरा : जयराम
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल सरकार के वायदे पूरे न होने से नाराज शहीद के परिजन वीरता के लिए मिले कीर्ति चक्र को लौटाने के लिए सोमवार को राजभवन पहुंच गए। हाथों में कीर्ति चक्र और शहीद की तस्वीर लिए कांगड़ा के चांबी से पहुंचीं शहीद की मां और परिजन राजभवन के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। परिजनों से राज्यपाल तो नहीं मिले लेकिन राजभवन से लौट रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनसे मुलाकात की। सीएम ने मामले की जानकारी न होने की बात कही। इस पर परिजन कीर्ति चक्र लौटाने पर अड़ गए। हालांकि, बाद में सीएम के आश्वस्त करने पर परिजन घर लौट गए। उस दौरान प्रदेश सरकार ने उनके नाम पर स्थानीय स्कूल का नामकरण और स्मृति द्वार बनाने की घोषणा की थी। 18 साल से परिवार नेताओं और अफसरशाही के चक्कर काट रहा है।
शहीद की मां से सीएम जयराम ने कहा कि राज्य सरकार उन शहीदों को पूरा सम्मान और आदर देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। वह शहीद अनिल चौहान के मामले को खुद देखेंगे। सरकार सुनिश्चित करेगी कि शहीदों के परिवारों से किए गए वायदों को पूरा कर उन्हें सम्मान दिया जाए।शहीद की मां बोलीं, किसी ने नहीं की सुनवाई शहीद अनिल की मां राजकुमारी ने बताया कि 15 सितंबर 2002 को असम में ऑपरेशन राइनो के दौ रान सेना की 13 ग्रेनेडियर में तैनात रहे बेटे अनिल ने18 साल पहले शहादत पाई थी।
Recent Comments