News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
मास्क केवल दिखावा नहीं हमारा सुरक्षा कवच है। यह संदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के अतंर्गत जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमण्डल के खैरी व बडू साहिब तथा उपमण्डल पच्छाद के वासनी में जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन के नैमितिक कलाकारों ने नुक्कड़ नाट्क प्रस्तुत करते हुए दिया।
उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्थानीय भाषा में लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में बताया तथा लोगों से यह आग्रह भी किया कि वह इस तरह के किसी भी लक्षण के दिखने पर अपनी कोरोना जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अवश्य करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण को शुरूआती दौर मे ही रोका जा सके। कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे शीघ्रता से फैलता है, यदि हम समय पर अपनी कोरोना जांच करवाएगे तो इस संक्रमण को परिवार व समाज में फैलने से रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने आपसी वाद-संवाद व नाट्कीय शैली में लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की दर घटती जा रही है उसी के आधार पर सरकार द्वारा कोरोना र्क्फयू के नियमों में छूट दी जा रही है परन्तु लोगों को यह स्वयं समझने की आवश्यकता है कि कोरोना अभी पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ है। अतः समय-समय पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करके हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि थोड़े समय के लिए अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, बाजार में नियमों व सामाजिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर हाथों को साबुन से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा मास्क का सही प्रकार से इस्तेमाल करें क्योंकि मास्क केवल दिखावा नहीं हमारा सुरक्षा कवच है।
Recent Comments