News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला में भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली के दौरान विधानसभा से लेकर सचिवालय तक दिनभर जाम लगा रहा। रैली के दौरान दिन के समय टॉलैंड से पुराने बस स्टैंड की ओर वाहन नहीं जाने दिए गए। ऐसे में पुलिस द्वारा शिमला में विभिन्न जगहों से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया था। लेकिन सचिवालय से लेकर विधान सभा तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे, ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित बुजुर्ग लोगों को भी आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम के चलते बुजुर्ग लोगों सहित अन्य लोगों को सामाना उठाकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। विधानसभा के पास चौड़ा मैदान से शुरू हुई भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली में हजारों कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।
ढोल नगाढ़ों की थाप पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकत्र्ताओं ने रैली में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के दौरान जाम लगने दिन भर लोगों को कार्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। हलांकि पुलिस द्वारा टॉलैंड से वाया खलीनी वाईपास से ट्रैफिक डायर्वट किया गया था। वहीं सचिवालय से ओक ओवर, गर्वनर हाऊस की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली के दौरान कार्यकत्र्ताओं ने टॉलैंड में करीब आधा घंटा सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Recent Comments