News portals-सबकी खबर (कफोटा )
गिरिपार क्षेत्र के मस्तभौज को आईटीआई की दरकार है। यहां के नौ गांव के लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनके बच्चों को घरद्वार उक्त सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि उनके बच्चे भी तकनीकी शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य संवार सकें। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मस्तभौज क्षेत्र में आईटीआई अब समय की जरूरत बन गई है।
यहां के नौ गांव में विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को दसवीं के बाद आगामी तकनीकी शिक्षा के लिए या तो कफोटा आना पड़ता है या उत्तराखंड राज्य की ओर पलायन करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक मस्तभौज नौ गांव शरली, मानपुर, ठाणा, जामना, पभार, रांगुआ, माशू, च्योग व कांडों गांव का क्षेत्र है। यहां का केंद्र बिंदू जाखना है। जाखना में हालांकि रावमा पाठशाला है, लेकिन कोई तकनीकी संस्थान क्षेत्र में अभी तक नहीं है जिसके अभाव में तकनीकी शिक्षा में रुचि लेने वाले छात्रों की प्रतिभा सुविधा के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है। क्षेत्र के वरिष्ठ वर्ग में लाला नारायण चौहान, बलबीर चौहान, समाजसेवी कुंदन सिंह शास्त्री, कांडो च्योग पंचायत के प्रधान माया राम चौहान, सूरत सिंह चौहान, ग्यार सिंह चौहान, नरेश चौहान, सुंदर चौहान, दिनेश भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, रमेश चौहान, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र चौहान आदि का कहना है कि आज समय की जरूरत है कि मस्तभौज को भी सरकार कोई तकनीकी संस्थान का तोहफा दे, ताकि उनके बच्चे भी घरद्वार तकनीकी शिक्षा का फायदा उठा सकें। उनका कहना है कि क्षेत्र में एक आईटीआई अवश्य होनी चाहिए जिसमें तीन से चार ट्रेड हों। इसके अलावा क्षेत्र में एसबीआई की एक शाखा समेत पीएचसी में सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए।
सरकार के समक्ष उठाएंगे मामला
क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनके समक्ष यह मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मस्तभौज में स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
Recent Comments