News portals-सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब में मोबाइल शॉप से 35 लाख के मोबाइल की चोरी के मामले में मास्टर माइंड आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बद्दी पुलिस के हाथ चढा यह आरोपी जुबेर अहमद राज्यस्थान के अलबर का रहने वाला है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी एक आरोपी को पकड़ा है और कुछ माल भी बरामद किया।
बता दे कि पिछले साल 18 अगस्त को शहर के बीचों-बीच प्रिंस मोबाइल गैलरी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। रात के अंधेरे में हुई लगभग 35 लाख की मोबाइल चोरी के चोरों ने कोई सुबूत पीछे नहीं छोड़े थे। शातिर चोर स्टोर में लगे सीसीटीवी और डीबीआर भी उखाड़ कर ले गए थे। हालांकि पुलिस चोरों को पकड़ने के भरकस प्रयास कर रही थी लेकिन चोरी के 9 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इस दौरान कुछ माह पूर्व मोबाइल चोरी में शामिल एक चोर पकड़ा गया था। जिससे कुछ मोबाइल भी बरामद हुए थे। लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड लगातार फरार चल रहा था। उधर मास्टरमाइंड जुबेर अहमद सोलन जिले के बद्दी में एक चोरी के आरोप में बद्दी पुलिस के हत्थे चढ़ा और पूछताछ के दौरान पांवटा साहिब की प्रिंस गैलरी में हुई मोबाइल की चोरी के भी राज उगले। बहरा हाल पावटा पुलिस ने जुबेर अहमद को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर स्थानीय अदालत से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
उधर, पावटा डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुऐ बताया कि आरोपी से उसके साथियों और चुराए गए माल के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Recent Comments