News portals- सबकी खबर (काँगड़ा)
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में प्रसिद्द ब्रजेश्वरी मंदिर में नवरात्र की तैयारिया प्रारंभ करने के लिए शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर की अध्यक्षता में हुई। 26 सितम्बर से शरद नवरात्र प्रारम्भ होने वाले है | यह हिमाचल में प्रसिद्द मन्दिर है यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते है | बैठक में बताया कि नवरात्र में पूरे मंदिर परिसर को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा।
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए जाएंगे तथा मंदिर व आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए अलग से सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अस्थायी रूप से चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा।
वही, एसडीम ने आदेश दिए कि मंदिर में चढऩे वाले चढ़ावे की गिनती के लिए रोजाना कर्मचारी बदले जाएं। देवभूमि हिमाचल में देवी- देवताओ के प्रति असीम श्रद्धा है तथा नवरात्रों का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है |
Recent Comments