News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया। कुल 6138 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमे से 3042परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है | 2859 परीक्षार्थीयो को पुन: कंपार्टमेंट घोषित की गई है |स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम 49.75 प्रतिशत रहा है।
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम को लेकर चंबा, बिलासपुर और हमीरपुर के अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242148 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के ए से आर नाम वाले परीक्षार्थी 01892-242149, मंडी-कांगड़ा के एस से जैड नाम वाले 01892-242151, लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला और किन्नौर के परीक्षार्थियों के लिए 01892-242119 दूरभाष नंबर रहेगा। वहीं सोलन, कुल्लू और ऊना जिला के परीक्षार्थी 01892-242128 नंबर पर फोन कर अपने परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंट के परीक्षा परिणाम को बोर्ड ने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है, जबकि किसी भी कार्य दिवस के दौरान परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Recent Comments