Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

8 करोड़ की लागत राशि से निर्मित होने वाला मझाड़ा पुल जल्द होगा तैयार- विधानसभा अध्यक्ष ।

News portals-सबकी खबर(नाहन)


विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि 8 करोड़ से निर्मित होने वाला मझाड़ा  पुल जल्द बनकर तैयार होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस पुल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।  विधानसभा अध्यक्ष ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत चल रहे लोक निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण  किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने कोलांवाला भूड़ में लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।


बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोलावाला भूड़ – लवासा चौकी सड़क को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य पर 8  करोड़ की राशि खर्च होगी।  विधानसभा अध्यक्ष ने सेनवाला- कोलांवाला भूड़ सड़क की मैटलिंग और चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। पांच करोड़ रुपए से पूरा होने वाले इस कार्य का निरीक्षण करने के बाद डॉ राजीव बिंदल कहा कि मैटलिंग के कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्रॉस ड्रेनेज के कार्य को भी बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए कहा ताकि विशेषकर बरसात के दिनों में पानी के बहाव से सड़क को क्षति न पहुंचे।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  डांगवाला गुरुद्वारा -जंगलाभूड़- कोलांवाला भूड़  पेयजल योजना को आगामी 3 महीने में पूरा करने के निर्देश सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को जारी किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस पेयजल योजना के बनने से गांव वासियों की पेयजल समस्या का पूरा समाधान हो जाएगा।


स्थानीय किसानों को पेश आ रही सिंचाई की समस्या को लेकर डॉ राजीव बिंदल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्मा पापड़ी- लेही सिंचाई योजना में प्रयुक्त ट्यूबवेल को 2 दिनों के भीतर  दुरुस्त करने के लिए कहा ताकि किसानों को सिंचाई की कोई असुविधा ना हो।


विधानसभा अध्यक्ष ने गुलरिया से नेरो कोटडी के लिए सड़क निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए भी कहा ताकि इस क्षेत्र के लोगों को भी सड़क सुविधा का लाभ मिल सके और उन्हें आवागमन के साधन के अलावा अपने कृषि उत्पादों को मंडी तक सीधे ले जाने की सहूलियत भी मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कोलांवाला भूड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रस्तावित भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के अलावा हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर हरियाणा सरकार द्वारा निर्माणाधीन नीमवाली पुल के निर्माण कार्य की प्रगति भी जानी।  उन्होंने बताया कि इस सीमावर्ती पुल के निर्माण पर हरियाणा सरकार द्वारा 8 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर को कोलांवाला भूड़ में जनमंच  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इस जनमंच कार्यक्रम में इस क्षेत्र की 8 पंचायतों को शामिल किया जा रहा है।  जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।  इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को बनाने के अलावा अन्य कई तरह की सुविधाएं मौके पर प्राप्त होंगी।  उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस जनमंच कार्यक्रम में अवश्य पहुंचें और जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।


इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता,  भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के अलावा एसडीएम विवेक शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय अग्रवाल, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड  राकेश कपूर,  जिला सचिव भाजपा आरआर शर्मा , आमवाला सेनवाला पंचायत प्रधान संदीपक, कोलांवाला भूड़ पंचायत प्रधान अनीता देवी,  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर और जोगिंदर ठाकुर भी मौजूद रहे।

Read Previous

नेज फार्मा कम्पनी के चैयरमेन लखविंदर पाल सिंह पूरी ने स्कूली बच्चों संग डाली नाटी |

Read Next

उपायुक्त सिरमौर ने चौगान में नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ ।

error: Content is protected !!