News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
प्रदेश में सैलानियों को धर्मशाला से दलाईलामा की नगरी मैक्लोडगंज का नौ किलोमीटर का सफर अब पांच मिनट में होगा। अब सैलानियों को मिलेगा लंबे जाम से छुटकारा| 200 करोड़ की लागत से बने धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को उद्घाटन करेंगे।रोपवे से कोतवाली से मेक्लोडगंज तक के सफर के लिए 340 और उप डाउन करने वाले व्यक्ति को 500 रुपए चुकाने होंगे| रोपवे से सफर करने वाले व्यक्तिओ को खाने-पीने के साथ-साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाईं जायगी|
मिली जानकारी के अनुसार इटली की कंपनी का रोपवे एक ट्रोली में आठ लोगों को मेक्लोड़गंज पंहुचाएगा| रोपवे की 18 ट्रोलियो में एक घंटे में लगभग 800 व्यक्ति सफर का आनद ले सकेगे| यह देश का पहला ऐसा रोपवे होगा जो आधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ होगा| रोपवे का सफर सुरक्षित होने के साथ-साथ इसे समय और बिजली की भी बचत होगीं| लोग रोपवे के माध्यम से धर्मशाला शहर की खूबसूरती का आनद ले सकेगे|
बता दे की रोपवे का काम वर्ष 2017 से शुरू होकर वर्ष 2019 तक पूर्ण होना था|लेकिन कोरोना महामारी के चलते और अन्य कारणों से यह कार्य पूर्ण नही हो सका|अब रोपवे का कार्य करीब दो साल बाद पूरा हुआ हैं| जिला पर्यटन अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने बताया की रोपवे का किराया विभाग और टाटा कंपनी की और से तय किया गया|
Recent Comments