News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में पिछले दो दिनों से बिना जांच के बेचे जा रहे बाहरी राज्यों से आए मीट से लोग घबराए हुए हैं। कोरोना संक्रमण के डर से हालांकि ज्यादातर लोग मीट नहीं खरीद रहे हैं, मगर कईं दिन बाद मीट चखने अथवा खरीदने वाले भी इसकी गुणवत्ता को लेकर चिंतित हैं। पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक मीट की गुणवत्ता की जांच न किया जाना यहां में चर्चा में है। इसी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में मीट की दुकान चलाने वाले शख्स के अंबाला से पहुंचने तथा यहां मीट को बेचे जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ती जताई।
एक स्थानीय पत्रकार द्वारा इस बारे उपमंडल प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के लिए गठित रिस्पोंस टीम नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी पोस्ट डाली गई। संगड़ाह में मीट की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बताया कि, यहां पहले भी मीट की जांच नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि, वैसे भी खरीददार बहुत कम आ रहें हैं। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार कहा कि, उपायुक्त अथवा डीएम सिरमौर के आदेशानुसार क्षेत्र में मीट की दुकानों को खोला गया है। उन्होंने कहा कि, क्योंकि अंबाला से आए शख्स द्वारा प्रशासन की अनुमति ली गई, इसलिए उन्हें बिना कर्फ्यू पास के आए अन्य लोगों की तरह क्वारेंटाइन नहीं किया जा सकता।
एसडीएम ने कहा कि, पशुपालन विभाग को मीट अथवा काटे जाने वाले पशुओं की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन अधिकारी संगड़ाह डॉ अमित वर्मा ने कहा कि, उन्होंने एक स्थानीय कर्मचारी को कल से बिकने वाले मीट की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं तथा बीच-बीच में वह खुद भी संगड़ाह व हरिपुरधार जाएंगे। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह में स्लाटर हाउस न होने के चलते पशुओं को काटने से पहले उनकी जांच करना संभव नहीं है।
Recent Comments