News portals-सबकी खबर (नाहन ) सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को साइबर सिक्योरिटी के दृष्टिगत सभी सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी एहतियात बरतनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जब भी सरकारी दस्तावेज मेल या अन्य माध्यम से कहीं भी भेजे जाएं तो जिप फाइल बनाकर ही भेजें। सहायक आयुक्त आज नाहन में जिला सूचना केंद्र सिरमौर द्वारा आयोजित साइबर सिक्योरिटी से संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों को केवल एनआईसी के अधिकृत मेल से ही सरकारी कामकाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य किसी प्रकार के मेल से सरकारी सूचना का आदान-प्रदान नुकसानदेह साबित हो सकता है। जिला सूचना अधिकारी एनआईसी सिरमौर विजय कुमार ने इस अवसर पर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Recent Comments