News portals-सबकी ख़बर ( हरिपुरधार )
वीरवार को सिंह संक्रांति तथा हरियाली पर्व के उपलक्ष पर सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए हरिपुरधार क्षेत्र के साथ लगते दो गांव सैल तथा ग्राम चुनवी के लोगों ने अपने भाईचारे के प्रतीक का उत्सव हरियाली पर्व को मनाया जिसमें ग्राम चुनवी से हाटी समुदाय के लोगों का एक समूह ग्राम सैल के लिए हर वर्ष परंपरागत तरीके से आता है तथा उनका ग्राम सैल में समस्त ग्राम वासियों द्वारा हार्दिक स्वागत करके जलपान सह भोज करवाया जाता तथा परंपरागत तरीके से मान सम्मान देकर अतिथि सत्कार किया जाता है जो कि आपसी सद्भावना एवं भाईचारे का प्रतीक है।
ऐतिहासिक दृष्टि से सैल चुनवी गांव का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जोकि दोनों गांव शाटी -पाशी की परंपरा पर कायम है जिसमें सैल गांव के लोग शाटी यानी(कोरव पक्ष त्तथा चुनवी के लोग पाशी यानी ( पांडव) पक्ष से आते है तथा हर साल इन दोनों गांव का इस परंपरा के आधार पर एक विश्व मेला भी 13 -14 मई को बोड में आयोजित किया जाता है जिसमें दोनों गांव के शाटी पाशी एक साथ विशु नृत्य करते है
जोकि हाटी समुदाय की संस्कृति को झलकाता है तथा इन दोनों गांव के हाटी समुदाय के लोगों ने अभी तक हाटी समुदाय की तमाम संस्कृतियों को जीवित रखा है।शिरगुल युवा मंडल सैल के प्रधान राजेश ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की हरियाली उत्सव दोनों गांव की एकता एवं प्यार का प्रतीक है जिसको हाटी समुदाय की युवा पीढ़ी जीवित रखने का प्रयास कर रही है जिसमें आने वाले समय में पहले की तरह फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा जिससे आधुनिक युवाओं को हमारी हाटी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा जिससे सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को बल मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम सैल के नंबरदार जगत सिंह,इंदर सिंह रामदयाल चौहान, दौलत राम , सूरत सिंह, यशवंत ठाकुर , यशपाल चौहान, कमल चौहान, सुरेश चौहान, राकेश ठाकुर, जगत सिंह तथा ग्राम चुनवी से रणसिंह सूर्या, जीत सिंह , राजपाल सूर्या, अनिल सूर्या, सुनील सूर्या, सुरेश सूर्या, पिंटू सूर्या, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments