News portals-सबकी खबर (शिलाई)
उपमंडल के तीन महाविधालय कफोटा, रोनहांट व शिलाई में अखंड भारत ग्रुप के सौजन्य से करवाई जा रहे मेघा क्विज कंपीटिशन प्रतियगिता का पहला राउंड पिछले कल संपन्न हो गया है, 22 दिसंबर को हुए रिटर्न टेस्ट की उतर कुंजी 24 दिसम्बर तथा रिजल्ट 26 दिसंबर को अखंड भारत ग्रुप की साइड www.akhandbharatlive.com के अतिरिक्त फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, सहित महाविधायल के नोटिस बोर्ड पर छात्र देख सकेंगे। मेघा क्विज कंपीटिशन प्रतियगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि प्रतियोगिता मे पूछे गए प्रश्नों का स्तर भविष्य में होने वाले एचएएस, आईएएस जैसे कमीशन को उतीर्ण करने में छात्रों के अन्दर सक्षमता ला सकता है,
यह पहल दुर्गम क्षेत्र में कड़ी मुश्किलों का सामना करने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा व कमीशन की तैयारियां करने में वरदान साबित होगी, भविष्य में इस प्रकार कि प्रतियोगिताए निरंतर होनी चाहिए क्विज प्रतियोगिता कौर कमेटी सदस्य व मिनाक कोचिंग सेंटर प्रबंधक भगवंत नेगी, डाक्टर केआर तोमर, डीईपी खजान सिंह,संजीव कपूर, गुरुद्दत चौहान, गोपाल दत्त शर्मा, ममता ठाकुर, इंदर ठाकुर, ऊषा पोजटा, विजय लक्ष्मी, रमेश शर्मा, सुरेश ठाकुर, धनवीर ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के बाबजूद काफी संख्या में छात्रों ने रूचि दिखाई है,
पहले राउंड के रिटर्न टैस्ट में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया क्विज प्रतियोगिता कौर कमेटी ने बताया कि पिछले कल सम्पन्न हुई पहली राउंड के क्विज कंपीटिशन में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र, छात्राओं को स्नातकोत्तर महाविधालय शिलाई में ग्रैंड फिनाले के लिए 29 दिसंबर को बुलाया जाएगा, चयन हुए छात्रों के लिए हिमाचल का गौरव “हिमाचली टोपी” व “ढ़ाटू पहनना” अनिवार्य किया गया है, ग्रैंड फिनाले में तीनों महाविद्यालय से चयनित टीमों की मोखिक प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसके बाद पहली तीन बिजेता टीमों को पुरुस्कृत किया जायेगा साथ ही माहाविधालय के स्टाप व प्रतिभागी सहित उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया जायेगा
Recent Comments