News portals-सबकी खबर (शिमला )
निर्दलीय विधायकों की सदस्यता पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने दोनों विधायकों की सदस्यता भंग करने के बारे में विधानसभा अध्यक्ष को याचिका भेजी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अगवाई में कांग्रेस विधायक दल के सचिव नंद लाल की ओर से याचिका दायर की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि याचिका में दलबदल कानून के तहत दोनों निर्दलीय विधायकों प्रकाश राणा और होशियार सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों ने संशोधित दलबदल कानून का उल्लंघन किया है।
आर्टिकल दो और तीन में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी राजनीतिक दल के खिलाफ चुनाव जीतता है, तो वह निर्वाचित विधायक तब तक किसी भी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ले सकता है, जब तक वह विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दे देता।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा में जोगेन्द्रनगर और देहरा के दोनों निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रकाश राणा और होशियार सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दलबदल कानून का उल्लंघन किया है। इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के सचिव नंद लाल, विधायक विनय कुमार, आशीष बुटेल, भवानी पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र बुशैहरी, कांग्रेस लीगल सैल के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता प्रणय प्रताप सिंह, पुनीत राजटा, विवेक शर्मा और धनंजय सिंह उपस्थित थे।
Recent Comments