Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

युमना घाट में श्रद्धालुओ और स्थानीय लोगों की दुर्घटना होने पर एसडीएम को दिया उचित व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

माँ युमना घाट में नहाने के बहाने उतर रहे श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की दुर्घटना हो रही है ,जिसमे कोई भाई खो रहा है तो कोई इकलौता बेटा तो किसी का सुहाग उजड़ रहा है । जिसको लेकर सोमवार को पांवटा व्यवस्था परिवर्तन मंच ने यमुना घाट पर उचित व्यवस्था करने के लिए एसडीएम पांवटा को ज्ञापन प्रेषित किया गया है । ज्ञापन के माध्यम से पांवटा व्यवस्था परिवर्तन मंच ने मांग की है कि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगो के लिए स्नान के लिए कियमुना घाट में उचित व्यस्तता की जाए ताकि होने वाले हादसों को रोका जा सके । बता दे कि बीते कुछ सालों से यमुना घाट पर लगातार पानी में डूबने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यमुना घाट पर अभी तक लगभग 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसपर प्रशासन का उदासीन रवैया देखकर स्थानीय निवासियों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौपकर यमुना घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी है। स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है कि, यमुना घाट पर हर दिन सैकड़ों सैलानी पहुंचते है। सैलानियों के अतिरिक्त वह लोग अधिक पहुंचते है। जिन्होंने यमुना नदीं में स्नान करना होता है। और पूर्वजों द्वारा यमुना नदी पर गहरी आस्था के प्रण को पूर्ण करना होता है। लेकिन अपनी इच्छाएं पूर्ण करने पहुंच रहे लोगों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण अपनी जिन्दगी से हाथ धोने पड़ते है। गर्मियों के मौसम में अक्सर यमुना घाट पर नहाते समय लोगों को धोखा लग रहा है।इसलिए पावटा साहिब निवासियों ने मांग रखी है कि, यमुना घाट पर प्रशासन को स्नानघर की व्यवस्था करनी चाहिए। महिलाओं और पुरुषों के लिए कम से कम दो स्नानघर होने चाहिए। इनके अतिरिक्त नदी में नहाने वाले लोगों के लिए चैन की व्यवस्था होना जरूरी है। ताकि पांव फिसलने या पानी में गिरने से लोग चैन के माध्यम से खुद को सुरक्षित कर सकें। और पानी के भंवर वाले क्षेत्र में लोगों को नहाने न दिया जाए। यमुना घाट पर गोताखोर टीम हमेशा उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि आपातकाल स्तिथि में व्यक्तियों को पानी में डूबने से बचाया जा सकें। उलीखनीय है कि इससे पहले कई बार स्थानीय लोग प्रशासन को यमुना घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर चुके है। लेकिन पावटा प्रशासन ने अभी तक पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। और प्रशासन की लापवाही लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ रही है। हालांकि विभाग ने नोटिस बोर्ड पर मृतकों की सूची और नोटिस जरूर चस्पान किया है। लेकिन इतनी व्यवस्थाएं बाहरी लोगों के लिए नाकाफी है। अब देखना यह होगा की कुंभकर्णी नीद सोया प्रशासन लोगों के ज्ञापन देने से कितनी देर बाद जांगता है। और यमुना घाट पर उचित व्यवस्था के लिए कितना जल्दी उचित कदम उठाता है।उधर, एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने ज्ञापन की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही यमुना नदी में पुलिस या होमगार्ड के साथ गोताखोर की टीम भी तैनाद की जाएगी । उन्होंने बताया कि यमुना घाट में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए हर सम्भव व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके ।

इस मौके पर सुनील चौधरी संयोजक पांवटा साहिब साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच, संदीप लोंगवाल, पंकज गुप्ता, संदीप चौधरी अजय सहगल, मयंक चौहान, नरेश चौधरी, कमलजीत सिंह, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, विनय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे |

Read Previous

अंधड़ ने छह जिलों में भारी तबाही मचाई ,सिरमौर जिले की 90 पंचायतों में ब्लैकआउट रहा ,लाखों रुपये का नुकसान हुआ

Read Next

1962 के बाद मई महीने में पहली बार चूड़धार में हुआ हिमपात ,पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर

error: Content is protected !!