News portals-सबकी खबर (इंडियन)
साइकिएट्रिक सोसायटी (आईसीएस) ने पाया है कि कोविड-19 का संक्रमण फैलने के बाद भारतीयों में मानसिक बीमारियां बढ़ने लगी हैं। सोसायटी के ताजा सर्वे में यह बढ़ोतरी 20 प्रतिशत आंकी गई है। कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए भारत में लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन इसका बड़ा कारण हो सकता है।
यही नहीं, लग रहा है कि अनिश्चितता के इस समय में कई लोग असुरक्षा की भावना से घिर चुके हैं। परिणामस्वरूप, वे डर में जी रहे हैं। उन्हें डर है कि वे अपनी नौकरियां, आर्थिक सुरक्षा, प्रियजनों या अपना अच्छा समय खो सकते हैं। अमरीका के शिकागो स्थित लोयला मेडिसिन में मनोचिकित्सा विभाग प्रमुख डा. मुरली राव ने इस विषय को बखूबी संबोधित किया है। उनके अनुसार, ‘दूसरों से सीमित संपर्क, वायरस के असर को लेकर अनभिज्ञता, अपनी व अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और वायरस संबंधी अत्याधिक सूचनाएं हम पर भारी पड़ सकती हैं।’
Recent Comments