News Portals-सबकी खबर (शिमला )
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। सोमवार के लिए येलो और मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। छह जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सात जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। रविवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली।
वहीं, लाहौल के सिस्सू और टनल के नॉर्थ पोर्टल से वापस भेजे सैलानियों के 75 वाहन साउथ पोर्टल से लेकर धुंधी के बीच बर्फ में फंस गए। पुलिस व बीआरओ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पर्यटकों को रेस्क्यू कर शनिवार देर रात करीब एक बजे मनाली पहुंचाया। कड़ाके की ठंड में फंसे करीब 300 सैलानियों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। 15 से 17 घंटे तक बर्फ में फंसने से सैलानियों को न तो बर्फ में पीने को पानी मिला और न ही खाना। बर्फ होने पर पर्यटकों के दर्जनों वाहनों को भी साउथ पोर्टल और धुंधी में ही छोड़कर आना पड़ा।
अटल टनल रोहतांग परियोजना के निदेशक कर्नल राजीव खत्री भी देर रात मौके पर पहुंच गए। खत्री ने बर्फबारी के मौसम में फॉर बाई फॉर वाहनों का प्रयोग करने और पलचान से अटल सुरंग तक वाहनों को सड़क किनारे पार्क न करने की हिदायत दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि करीब 300 सैलानियों को रेस्क्यू किया गया है।
कहां कितनी बर्फबारी (सेंटीमीटर में)
रोहतांग दर्रा 90
सिस्सू 60
नॉर्थ पोर्टल 60
साउथ पोर्टल 45
दारचा 30
सोलंगनाला 20
केलांग 10
काजा 10
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग – 6.1
कल्पा – 0.6
डलहौजी – 0.4
कुफरी 3.1
मनाली 3.8
सोलन 4.5
चंबा 4.9
धर्मशाला 5.4
शिमला 5.9
Recent Comments