News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहेगा। 19 से 21 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। शुक्रवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में 136 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 11 बिजली ट्रांसफार्मर और नौ पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।
शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.8, मंडी में 27.0, सुंदरनगर में 26.0, भुंतर में 26.5, सोलन में 26.4, हमीरपुर में 25.3, कांगड़ा में 24.9, नाहन में 24.7, चंबा में 24.4, धर्मशाला में 23.5, शिमला में 21.1, मनाली में 18.4, कल्पा में 16.8 और केलांग में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 फरवरी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, शुक्रवार शाम तक जिला लाहौल-स्पीति में 125, चंबा में छह, कुल्लू-कांगड़ा में दो-दो और किन्नौर में एक सड़क बंद है। चंबा में सात, कुल्लू में दो और किन्नौर-लाहौल-स्पीति में एक-एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप है। लाहौल-स्पीति में छह और चंबा में तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।
Recent Comments