News portals-सबकी खबर (डेस्क -शिमला )
प्रदेश में बीते दिनो हुई बारिश व बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल में अब दिवाली तक मौसम साफ रहने के आसार है। हालांकि दिवाली के दिन के लिए मौसम विभाग ने अभी तक कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है। 3 नंवबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार है। ऐसे में लोगों को राहत मिलने के आसार है।
बता दे कि बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम अब ठंडा हो गया है। प्रदेश कई जिलो में तामान में गिरावट देखी गई है। ऐसे में अब लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। खासकर लाहौल स्पीति व किन्नौर जिला में दिक्कतें बढ़ गई है। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.0, कल्पा 2.0, मनाली 3.0, भुंतर 5.9,सोलन 6.7, सुंदरनगर 7.3, कुफरी 7.6, शिमला 8.2, डलहौजी 8.9 और धर्मशाला में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Recent Comments