News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश व तूफान कहर बरपाएगा। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 18 से 20 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश व तूफान चलने की चेतावनी जारी की गई है। 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 23 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के अधिकांश स्थानों पर वीकेंड पर मौसम के मिजाज बदले नजर आए। पहाड़ों पर दिन भर धूंध घिरी रही। हालांकि इस दौरान बारिश नहीं हुई, मगर दोपहर बाद शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था। ऐेसे में लोगों को दिन के समय उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक का इजाफा आया है। शिमला, सुंदरनगर, कल्पा, ऊना, सोलन, डलहौजी व केलांग के तापमान में गत शुक्रवार के मुकाबले बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। ऊना के अधिकतम तापमान में दो डिग्री, कल्पा, सोलन व केलांग के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी आई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के तापमान में गत शुक्रवार के मुकाबले गिरावट आई है। यहां पर एक से तीन डिग्री तक पारा लुढ़का है। प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। शाहपुर में सबसे ज्यादा 35 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा गुलेर में 12, पालमपुर में 10, धर्मशाला में चार और डलहौजी में एक मिलीमीटर बारिश हुई है। कम बारिश होने के चलते न्यूनतम तापमान में भी बढौतरी आई है। न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक का इजाफा आया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगामी तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। 21 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।
Recent Comments