News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का बदलता मिजाज देखते हुए पर्यटकों का रुख भी राज्य की ओर होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दिसंबर के शुरू में ही बर्फबारी हो जाएगी, जिससे राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना भी जल्दी शुरू हो जाएगा।
प्रदेश में मौसम आने वाले दिनों में खराब रहेगा। हालांकि बुधवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के बादलों के साथ ही कई जगह बारिश व हल्का हिमपात होने की भी संभावना है।
इसके साथ ही 21 व 22 नवंबर को राज्य के मैदानी, मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।आसमान में बादल छाए रहने की वजह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कंपकंपी ठंड से लोग परेशान हो रहे हैं।
उधर, मैदानी क्षेत्रों में भी यही हाल है। सुबह-शाम इतनी ठंड हो गई है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।मंगलवार को शिमला सहित अन्य जिलों में मौसम साफ रहा। कहीं भी बारिश व बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई, जबकि मौसम में काफी ठंडक महसूस की जा रही है।
Recent Comments